Varanàsi : रामनगर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य , व्यापारियों ने किया अंगवस्त्रम दे कर सम्मान

वाराणसी । रामनगर किले के सामने मोबाइल वर्ल्ड नाम की दुकान में सेंध मार कर की गई चोरी के मामले में रामनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा किए गए खुलासे के बाद आज व्यापार मंडल,माँ शेरोंवाली समिति एवं गुरुद्वारा समिति रामनगर के पदाधिकारियों ने रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह,कस्बा प्रभारी कुमार गौरव सिंह,सबइंस्पेक्टर पंकज मिश्रा क्राइम ब्रांच के गौरव भारती एवं रविन्द्र कुमार का रामनगर थाने परिसर में अंगवस्त्र देकर व माल्यापर्ण करके सम्मान किया गया इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रामनगर किले के पास 12 जनवरी को हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने जिस सक्रियता व तत्परता से पर्दाफाश किया हैं वह अत्यंत सराहनीय है।

घटना में संलिप्त नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया गया इससे नगर के व्यापारियों में खुशी व हर्ष व्याप्त है रामनगर पुलिस की इस कार्यवाही से चोर और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और व्यापारियों और आमजन को बहुत राहत मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से सर्वश्री रामनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री भैरों नाथ जायसवाल,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आलोक सेठ,गुरुद्वारा प्रबंध समिति के रविंद्र सिंह “लड्डू”, शैलेश गुप्ता “मुन्ना”,प्रीतम अग्रहरि,गौरव गुप्ता,अशोक मौर्या, रोशन अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: संतोष अग्रहरि