उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बोगी में रोता हुआ मिला दो वर्षीय बालक , भेजा गया चाइल्ड लाइन

वाराणसी 3 सितंबर । ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत वाराणसी सिटी स्टेशन पर एक अबोध दो वर्षीय बालक को गाड़ी संख्या 15111 से रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन वाराणसी को सुपुर्द किया गया । बता दे की मंगलवार को 3924 वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक अंजू लता द्विवेदी के निर्देशन में ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत गाड़ी संख्या 151 11 के प्लेटफार्म नंबर पांच पर समय 9:55 बजे आने के उपरांत गाड़ी के सामान्य कोच संख्या 174448/C में एक दो वर्षीय अबोध बालक रोता हुआ मिला । उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय साथ महिला कांस्टेबल शशि कला को दिखाई दिया जिसे गोद में लेकर आसपास आवाज लगाते हुए उक्त बालक किसका है के बारे में काफी पूछताछ किया गया

Advertisements

परंतु उक्त बालक का कोई वारिस नहीं मिला अबोध बालक बोलने में असमर्थ था जिसे पोस्ट पर लाकर डायरी पर तैनात महिला कांस्टेबल माला पांडे के चार्ज में दिया गया वह चाइल्ड लाइन वाराणसी को सूचना दी गई समय 12:50 बजे चाइल्ड लाइन से आए विशाल सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी गोदौलिया वाराणसी केश वरकर चाइल्डलाइन वाराणसी 70521 39 140 सतीश कुमार यादव पुत्र दुर्ग विजय यादव निवासी गोकुलपुर थाना रसड़ा जिला बलिया केश वर्कर चाइल्डलाइन वाराणसी मोबाइल नंबर 945470 7057 को स्टेशन अधीक्षक के समक्ष सुपुर्दगी नामा बनाकर समय 13.10 बजे अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button