Chandauli : चकरघट्टा पुलिस टीम ने एक वारण्टी को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी का अभियान चलाये जाने के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में दिनांक 01.03.2025 को उ0नि0 असफाक हुसैन मय हमराहियान पुलिस बल के साथ वांछित / वारण्टी के घर व मिलने वाले संभावित स्थानो पर दबिश दिया गया, मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित मु0न0 907/2003 धारा 216 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रामहीत माझी पुत्र रामचन्दर निवासी ग्रा0 जयमोहनी थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 54 वर्ष को उनके घर से दिनांक 01.03.2025 को समय 07.35 बजे गिरफ्तार किया गया, जिन्हे नियमानुसार दाखिल कर वारण्टी उपरोक्त को मा0न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया महोदय के समक्ष पेश करने हेतु थाना हाजा से रवाना किया गया।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता , रामहित माझी पुत्र रामचन्दर निवासी ग्रा0 जयमोहनी थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 54 वर्ष है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 असफाक हुसैन थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
हे0का0 महेश कुमार सेन शामिल रहे ।