Varanasi News: प्रकाश कुमार ” गणेश जी” भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बने प्रकाश श्रीवास्तव ,गणेश

वाराणसी। भारत विकास परिषद ,वरुणा परिवार में रविवार को दायित्वधारियों का एक सत्र समाप्त हुआ। साथ ही नए दायित्वधारियों के चुनाव की प्रक्रिया भी संपन्न हुई।प्रांतीय पर्यवेक्षक डा ए के गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रकाश श्रीवास्तव “गणेश जी”अध्यक्ष , सौरभ श्रीवास्तव ,सचिव , राजीव श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष,श्रीमती नीतू सिंह ,महिला संयोजिका,
का दायित्व प्रदान किया गया ।
आप सभी परिजनों के स्नेह समर्थन और सहयोग के लिए निवर्तमान दायित्वधारी हृदय के अंतस्तल से आभार व धन्यवाद प्रेषित करते हुए आशा करते हैं की नई टीम भी आप सबके साथ सफलता और उत्कृष्टता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी ।
नए दायित्वधारियों को आगामी सत्र के लिए संरक्षक रमेश लालवानी , डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव , डॉ रामसुधार सिंह , संजय गुप्ता , पूर्व सचिव मनीष गुप्ता , डॉ मंजू गुप्ता , लवली श्रीवास्तव , डॉ सुबाष चंद्र , कर्नल गोविंद सिंह ,अरविंद कुमार जोशी , झरना मुखर्जी, सोनी लखमानी , इंद्रजीत तिवारी निर्भीक , सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध जी , मधुकर मिश्र , डा कैलाश सिंह विकास ,सुख मंगल सिंह मंगल ने प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ‘गणेश जी’ को नवीन पद अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाए व्यक्त की है । कार्यक्रम का संचालन विवेक सूद जी ने किया ।