Varanasi News: रघुवंशी समाज का होली मिलन समारोह संपन्न ,भगवान राम के आदर्शों पर चलने का लिया गया संकल्प

वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के नियारडीह स्थित बाबा पुकार राय के चबूतरा पर हर वर्ष की भांति रघुवंशी समाज का होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें वाराणसी, जौनपुर, भदोही, चंदौली,गाजीपुर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों से सैकड़ो रघुवंशी शामिल हुए। और एक स्वर में सभी ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी मनाते हुए भगवान राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही बाबा नयन देव और बाबा पुकार राय की मूर्ति स्थापित करने का संकल्प लिया। साथ ही समाज के कमजोर छात्राओं को शिक्षा के लिए सहयोग करने, शादी विवाह में एक दूसरे की मदद करने, दहेज प्रथा का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह, अध्यक्षता लोकनाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थापक सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अवनेंद्र सिंह, शिवाजी सिंह, ललितेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, मधुकर सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह (टिटू सिंह), अशोक सिंह, कपिल सिंह, जयप्रकाश सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।