उत्तर प्रदेशवाराणसी
Lucknow News: सपा के करीबी रहे पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह भाजपा में हुए शामिल

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के घोषणा के साथ ही सपा को बड़ा झटका लगा है। सपा परिवार के बेहद करीबी रहे पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव ने उनका साथ छोड़ दिया है। अब वह भाजपा के पाले में आकर चुनाव प्रचार करेंगे । अभी दो दिन पहले आगरा के दो विधायक सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कासगंज जिला पहुंचे। यहां उन्होंने सपा के पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया गया कि एक समय में देवेंद्र मुलायम सिंह परिवार के काफी करीबी रहे हैं। उनके पास राजीनिति का लंबा अनुभव है। वह 1976 से लेकर अभी तक विभिन्न चुनाव जीतकर बड़े पदों पर रह चुके हैं।