“स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रज मोहन सिंह निडर की मनाई गई 20वी पुण्य तिथि”

वाराणसी 31दिसंबर ।प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रज मोहन सिंह निडर की 20वी पुण्यतिथि स्थानीय हीरापुरा जालपा देवी रोड स्थित ए0वी0के0 चिल्ड्रेन एकेडमी के सभागार में मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण डा0 आर0 एन 0श्रीवास्तव जी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया।उपस्थित जनों ने उनके देश की आजादी के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने काआहवाहन किया। उनके पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने काशीवासीयो में चेतना जगाने के लिए रणभेरी की तर्ज पर खौलता हुआ खून पत्र का संपादन करते रहे जिसको उनके तथा उनके क्रतिकारी साथियों द्वारा गंगा किनारे के घाटों पर चस्पा करने का काम किया जाता रहा जिसमे उल्लिखित पंक्तियां जनमानस में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लोगो की भुजाओं को फडकाने का काम करती रही।
” जब तक भुजाओं में है
बल,,और जब तक है इस तन में दम।
बिना सुराज लिए हरगिज खामोश नही बैठेंगे हम।। कार्यक्रम में सर्वश्री मन्नन जी सिंह एच0 एम0 सिंह ,विभांशु सिंह, सौरभ सिंह ,संदीप सिंह, पुनम श्रीवास्तव एडवोकेट मोती लाल सिंह एडवोकेट, साक्षी सिंह रवि कुमार ,कुलदीप कुमार आलोक सिंह वअन्य गणमान्य लोगो ने शिरकत किया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।