Varanasi News: सिगरा पुलिस ने अवैध देशी शराब बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 124/2024, धारा-60 आबकारी अधि० थाना- सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त श्री भगवान कुमार पुत्र स्व० निरंजन शाह निवासी तलवा पोखर पो० तलवा पोखर थाना कोटवा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र 19 वर्ष को माल गोदाम रोड थाना सिगरा से दिनांक- 29.04.2024 को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके कब्जे से 50 शीशी देशी शराब बरामद किया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम श्री राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उ0नि0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता हे0का0 राकेश कुमार सिंह का0 अनुप कुमार कुशवाहा शामिल रहे ।