Varanasi News: सीएफओ ने नगर निगम में ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण को लेकर की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक

वाराणसी 30 अप्रैल । कार्यालय मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी में नगर निगम के विभिन्न विभागों की लंबित ऑडिट आपत्तियों पर बैठक की गई। नगर निगम में सर्वाधिक लंबित आडिट आपत्तियों मुख्य अभियंता के कार्यालय की 15 उसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी की 14 सर्वाधिक पाई गई। नगर निगम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियंता, प्रभारी अधिकारी कंप्यूटर ,प्रभारी अधिकारी राजस्व ,अनुज्ञप्ति, विज्ञापन, परिवहन, आलोक ,और पशु चिकित्सा विभाग से संबंधित आडिट आपत्तियों हैं ।
यह ऑडिट आपत्तियां वित्तीय वर्ष 2022-23 से संबंधित है तथा ऑडिट का वर्ष 2023-24 है. लंबित आडिट आपत्तियों के निस्तारण हेतु बैठक में मुख्य वित्त अधिकारी की अध्यक्षता में उपनिदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा के द्वारा आज अंतिम अवसर दिया गया कि सभी विभाग अपनी आडिट आपत्तियों का निस्तारण करा लें।