Varanasi News अपने जन्मदिन के अवसर पर अधिवक्ता संजय लालवानी ने कहा पहले मतदान फिर जलपान , अधिवक्ताओं ने ली शपथ

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां पारा 43 डिग्री के पार है वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी की जनता से लेकर यहां के अधिवक्ता भी चुनाव के मुद्दे पर अपना फर्ज निभाते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अधिवक्ता संजय लालवानी ने अपने चेंबर में सैकड़ो की संख्या में सीनियर अधिवक्ताओं के अलावा अपने समकक्ष और अपने जूनियर अधिवक्ताओं को लेकर कहा की पहले मतदान और उसके बाद जलपान का नारा दिया उन्होंने सारे अधिवक्ताओं से शपथ दिलवाया की वह अपने- अपने वार्डों में जाकर लोगों से मिलकर उन्हें पहले मतदान फिर जलपान करने को कहेंगे।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय लालवानी सीनियर अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी प्रदीप सिंह शिव सिंह संजय पांडे शुभम रावत , मंगलेश दुबे जी, संजय सिंह दाढ़ी जी, विनोद पांडे जी, कृष्ण मोहन गुड्डू भैया जी, आशीष सिंह जी, मन्नू मिश्रा जी, सत्य प्रकाश सुनील जी, राजेश मिश्रा जी, विंध्याचल चौबे गुरुजी, केसरी सिंह जी, चंद्रमा सिंह गुरुजी, त्रिभुवन सिंह जी, रामदुलार रामजी, मयंक मिश्रा जी, शुभम रावत जी, विवेक सोलंकी जी,

शिवानंद सिंह जी, पवन शर्मा जी, योगेश पांडे जी, सतीश यादव जी, प्रदीप सिंह जी, रतनदीप सिंह जी, अमित सिंह जी, रंजन मिश्रा जी, अध्यक्ष मुरली सिंह जी, महामंत्री सुरेंद्र पांडे जी, बनारस बार महामंत्री कमलेश यादव जी, संजय पांडे जी, रिंकू श्रीवास्तव जी प्रशांत श्रीवास्तव जी, शशांक श्रीवास्तव जी, रमाकांत कुशवाहा जी, गौतम सिंह जी, महिला अधिवक्ता सुधा सिंह जी, रितु पटेल जी, नीलू यादव जी, ज्योति सिंह जी, रागिनी सिंह जी, कुलदीप पांडे जी दीपक राय कान्हा जी ,वैभव अग्रहरि जी प्रभु नारायण पांडे जी ,महिला अधिवक्ता कल्पना पटेल जी
विवेक शंकर तिवारी माइकल गुरुजी ,अविनाश सिंह बब्बू भैया जी, राजा आनंद ज्योति सिंह जी, संजय रघुवंशी जी, शशिकांत दुबे जी ,
अविनाश सिंह निशु जी संजय श्रीवास्तव जी ,पूर्व अध्यक्ष राजा तालाव जैलेनदर राय जी ,रितेश कुमार जी ,आलोक पांडे जी धनंजय पांडे जी ,अनिल पाठक जी शिवपूजन सिंह गौतम जी ,नवनीत उपाध्याय जी नवनीत गुप्ता जी ,सतीश तिवारी जी, सानू जी,विशाल मौर्य जी , प्रवीण श्रीवास्तव जी ,विशाल सिंह जी अभिषेक राय जी ,प्रेम प्रकाश गौतम जी, विनय कुमार जायसवाल जी ,मोहित सिंह जी लाल बहादुर सहाय जी सहित सैकडो अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।