Varanàsi News : रामनगर पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले को किया गिरफतार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ
के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरपत्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में वादी मुकदमा व थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/07/2024 को अभियुक्त मनीष साहनी पुत्र राजाराम साहनी निवासी ग्राम सूजाबाद थाना रामनगर कमिश्ररेट के पास से 03 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया उक्त बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 305/317(2) बी०एन०एस० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 02/07/2024 को वादी मुकदमा श्री मंजीत साहनी पुत्र स्व० छोटेलाल साहनी निवासी ग्राम सूजाबाद थाना रामनगर वाराणसी के लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त मनीष साहनी पुत्र राजाराम साहनी निवासी ग्राम सूजाबाद थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी के पास से कुल 03 अदद मोबाइल फोन बरामद होने पर मनीष साहनी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 305/317(2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुछताछ के दौरान मनीष साहनी पुत्र राजाराम साहनी उम्र 19 वर्ष ने बताया कि आज दिनांक 02/07/2024 को मैं मेरे ही गांव के रहने वाले मंजीत साहनी के मकान से व उनके परिवार का कुल 03 फोन चोरी करके भाग रहा था कि मंजीत ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ०नि० श्री घनश्याम मिश्र चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर शामिल रहे ।