Varanàsi : मौके को खास बनाने के लिए होली पर बिक गई 25 करोड़ से अधिक की शराब

वाराणसी । उत्साह और उमंग के साथ पूरे देश में होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया । वाराणसी के शहरी क्षेत्र के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे उमंग और उत्साह के साथ लोगो ने होली का त्योहार मनाया ।हालांकि इस रंगोत्सव होली के त्योहार पर अनेक लोग ऐसे भी हैं जो शराब का सेवन करते है. और यही वजह है कि पूरे महीने की तुलना में सिर्फ होली के दौरान ही शराब के पूरे स्टॉक की खपत हो जाती है । वाराणसी के आबकारी विभाग की ओर से मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार शासन नियमों के तहत होली के पूर्व निर्धारित समय अवधि तक ही शराब की दुकान खोली गई थी. इस दौरान पूरे जिले से तकरीबन 25 करोड़ से अधिक शराब की बिक्री होली के दौरान हुई है, जो बीते वर्ष की तुलना में 18 से 20% अधिक है । होली के दौरान ही होने वाली शराब की बिक्री 1 महीने में होने वाली शराब की बिक्री के बराबर देखा जाता है. जिले के अलग-अलग शराब की दुकानों पर होली के पहले ही भारी भीड़ देखी जा रही थी. लोग विशेषतौर पर होली के दौरान मौके को खास बनाने के लिए इसको खरीदते हुए नजर आ रहे थे.वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से आपसी सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई थी. होली के दौरान जहां एक तरफ लोग नाचते गाते जश्न के साथ अपने त्यौहार को मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की भी उन लोगों पर पैनी नजर रही जो त्योहार की आड़ में शहर की कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करना चाहते थे ।