Varanasi Nagar Nigam News: व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में नगर निगम पहुंचा व्यापार मंडल

वाराणसी 30 अप्रैल । विशेश्वरगंज भैरवनाथ व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में वाराणसी नगर निगम पहुंचा। तय समय के अनुसार नगर आयुक्त को मिलकर पत्रक देने की बात थी, जिस पर नगर आयुक्त अपने कार्यालय में उपस्थित न होकर कहीं और व्यस्त होने का हवाला देकर मिलने में असमर्थता जताई, जिस पर व्यापारियों ने मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त श्रीमति सविता यादव जी से मिलकर अपनी बात को रखा, अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने अपर नगर आयुक्त से बातचीत में कहा कि आचार संहिता की आड में व्यापारियों के साथ चेकिंग के नाम पर जो भैया दोहन एवं गुंडागर्दी परिवर्तन दल द्वारा की जा रही है।

उसे काशी के व्यापारी कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसा लगता है कि शासन को बदनाम करने की नियत से कुछ अधिकारी इस तरह का कृ त्य कर रहे हैं जिसका परिणाम अच्छा नहीं होगा एवं व्यापारी अपने बचाव एवं सुरक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को विवश होगा इस तरह की कार्यवाही तत्काल रोकी जानी चाहिए एवं व्यापार मंडल को विश्वास में लेकर ही किसी भी प्रकार का अभियान विभाग द्वारा चलाना चाहिए। महामंत्री ओम कृष्ण दास अग्रवाल ने अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी खाद्यान्न मंडी होने के बाद भी किसी भी प्रकार का प्रशासनिक सहयोग हम व्यापारियों को नहीं मिलता है बल्कि इतनी बडी मंडी में ना ही पेयजल की व्यवस्था है और ना ही युनिरल की कोई व्यवस्था है बल्कि मंडी में कूड़ाखाना बनाकर व्यापारियों को गंदगी में रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

अधिकारियों से कई बार कहने पर भी कूड़ाखाना अभी तक मंडी से नहीं हटाया गया। अपर नगर आयुक्त श्रीमति सविता यादव जी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि आगे से कोई भी कार्यवाही करने से पूर्व व्यापारियों को सूचित किया जाएगा एवं सहयोग से ही कोई भी कार्य होगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सर्वश्री रमाकांत जायसवाल, बलवंत सिंह, भगवान दास जायसवाल, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज कपूर, अजय यादव, सूरज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विनोद केसरी, बबलू शाह, सुनील यादव, गणेश सेठ, पीयूष पाडे, राजकिशोर जी, आलोक राय, अभिषेक राय, दुर्गा दास गुप्ता, शशांक साहू, राजेश गुप्ता, मनोज कपूर, राम गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित थे।