Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा अधिवर्षता आय पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे एसीपी श्री धनन्जय मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई

Shekhar pandey
वाराणसी 30.अप्रैल । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक पुलिस आयुक्त श्री धनञ्जय मिश्रा व उ0नि0 दयावन्ती सिंह व उर्दू अनुवादक शाहनवाज अहमद को भावभीनी विदाई दी गयी। इस समारोह मे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को पुष्पमालिका, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के अनुकरणीय सेवाभाव और योगदान की सराहना करते हुये उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था/मुख्यालय श्री एस० चनप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/वरुणा श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त अपराध श्री सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।