उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : अक्षय कन्यादान महोत्सव में शामिल हुए आरएसएस सरसंघ मोहन भागवत , पिता की भूमिका में किया कन्यादान

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । शकुलधारा पोखरे पर बुधवार को आयोजित अक्षय कन्यादान महोत्सव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे। और पिता की भूमिका में कन्या पूजन कर कन्यादान कर उसके पाव पसारे । बता दे कि बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत एयरपोर्ट से सिगरा स्थित संघ कार्यालय पहुंचे। यहां से शंकुलधारा पोखरे पर आयोजित अक्षय कन्यादान महोत्सव में शामिल हुए । और पिता की भूमिका में सोनभद्र की जोगीडीह निवासी वनवासी कन्या रजवंती के पिता की भूमिका में कन्यादान किया। रजवंती का विवाह सोनभद्र के रेणुकूट निवासी आदिवासी समाज के अमन के साथ हुआ है। वहीं, अलग-अलग 125 वेदियां बनाई गईं, जहां समाज के अलग-अलग लोगों ने पिता की भूमिका निभाते हुए आर एस एस सरसंघ चालक ने कन्यादान किया। इससे पहले आरएसएस प्रमुख के साथ ही अलग-अलग समाज के प्रमुख लोगों के साथ बरात का स्वागत किया।बुधवार को द्वारकाधीश मंदिर से अपराह्न चार बजे घोड़ा, गाड़ी और बग्घियों से 125 दूल्हों ने एक साथ प्रस्थान किया। परिवार के साथ समाज के लोग भी बैंड बाजा, आतिशबाजी के बीच नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। किरहिया चौराहा, चुंगी, गांधी चौक होते हुए दाह चौक के रास्ते बरात शंकुलधारा पहुंची। जहां
महोत्सव के मुख्य यजमान वीरेंद्र जायसवाल के आवास (पूजावा बाजार) के बाहर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वर व बारातियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वहां मौजूद व्यापारियों ने फूल-माला से बरातियों का जगह-जगह जलपान की व्यवस्था के साथ स्वागत किया। और आचार्यों ने विवाह पूजन संपन्न कराया। कन्यादान महोत्सव में नव विवाहित युगलों को भेंट स्वरूप साइकिल, सिलाई मशीन, वस्त्र, आभूषण, नकदी और मिष्ठान भेंट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button