Varanasi : 125 वर्ष पुराने ऐतिहासिक लुक में शहर और सौंदीकरण में चौक थाना एक महत्वपूर्ण स्थान

Shekhar pandey
वाराणसी । शहर की विरासत और संस्कृति का प्रतीक चौक थाने का नवजीर्णोद्धार और सौंदर्गीकरण कार्य पूरा हुआ । बुधवार पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया । इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि काशी एक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में चौक थाना एक महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है, जो इन श्रद्धालुओं के रास्ते में आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए थाने को 125 साल पुराने ऐतिहासिक लुक में विकसित किया गया है, ताकि यह शहर की विरासत और संस्कृति का प्रतीक बने।

इस कार्य में बीते छह महीनों से लगातार निर्माण और सौंदर्याकरण का काम चल रहा था।अब थाने का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है और इसे देखकर हर गुजरने वाला व्यक्ति जरूर एक बार रुककर इसकी तारीफ कर रहा है। थाने के भीतर आगंतुकों और आम नागरिकों के बैठने व रुकने की भी उचित व्यवस्था की गई है, जिससे कोई भी व्यक्ति थोड़ी देर विश्राम कर सके। पुलिसकर्मियों के लिए भी बेहतर वातावरण तैयार किया गया है। मोहित अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि यह नवजीर्णोद्धार कार्य प्रथम चरण में किया गया है, और अब इसी के तर्ज पर वाराणसी के कोतवाली थाना और दशाश्वमेध थाना का भी इस वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य में सभी संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों ने मिलकर पूरी मेहनत और लगन के साथ काम किया है, जिसका परिणाम अब जनता के सामने है। चौक थाना अब न केवल प्रशासनिक जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सौंदर्य में भी चार चांद लगाता है।