Varanasi News: आमजन के सुगम यातायात के लिए पहाड़िया जाने वाले मार्गों पर डायावर्जन लागू

वाराणसी । लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद शनिवार को पोलिंग पार्टियां ईवीएम जमा करने के लिए सरकारी वाहनों में सवार होकर पहड़िया मंडी पहुंचेंगी। उन्हें किसी तरह की परेशानी से बचाने और आमजन के सुगम यातायात के लिए उस ओर जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों के अतिरिक्त अन्य को पहड़िया की ओर जाने पर रोक रहेगी।
डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार के अनुसार डायवर्जन शाम छह बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा।आशापुर चौराहा से सारनाथ ,चंद्रा चौराहा से आशापुर चौराहा,आरटीओ तिराहा से आशापुर चौराहा ,अशोका इंस्टीट्यूट तिराहा से चंद्रा चौराहा
पहड़िया चौराहा से आशापुर कालीमाता मंदिर चौराहा से पुलिस लाइन चौराहा ,पांडेयपुर चौराहा से हुकुलगंज ,पुलिस लाइन चौराहा से पांडेयपुर
गोलघर कचहरी चौराहा से आंबेडकर चौराहा ,एलटी कालेज तिराहा से गोलघर कचहरी भोजूबीर तिराहा से जेपी मेहता तिराहा ,लालपुर पुलिस चौकी तिराहा से पांडेयपुर चौराहा इन रूट से जाएंगे निर्वाचन में लगे वाहन ,दक्षिणी, रोहनिया, सेवापुरी, कैंट, शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से आने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहन पुलिस लाइन चौराहा से पांडेयपुर ओवरब्रिज होते कालीमाता मंदिर चौराहा से पहड़िया मंडी पहुंचेंगी। उत्तरी व अजगरा विधानसभा क्षेत्र से आने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहन सारनाथ, आशापुर होते हुए पहड़िया मंडी जाएंगे।