Varanasi : चितईपुर पुलिस ने चोरी का किया पर्दाफाश ,दो चोर गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । चितईपुर पुलिस टिम ने एपेक्स हॉस्पिटल के सामने हुए चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया हैं। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के कुशल नेतृत्व में एपेक्स हास्पीटल के सामने से हुए चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा में शातिर अभियुक्तगण प्रकाश चौहान पुत्र वंशनरायण चौहान निवासी जीवधीपुर खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष व आशीष सेठ पुत्र प्रभूनाथ सेठ निवासी कन्दवा पोखरा चमरौटी बस्ती थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र 25 वर्ष, को शनिवार 31.मई को भिखारीपुर पोखरा के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण पुलिस को बता रहे है कि यह मोबाइल हम लोग एपेक्स हास्पिटल के सामने देशी ठेका के पास नशे की हालत में पड़े व्यक्ति के जेब से मोबाइल निकाल लिया था। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चितईपुर प्रवीन कुमार म०उ०नि० रंजीता यादव उ०नि० अवनीश कुमार
का0 कमल किशोर (क्राइम टीम)
हे0का0 सतीश चन्द्र यादव का० विनोद यादव शामिल रहे ।