Chandauli : मुगलसराय पुलिस टिम ने महिला सहित तीन लोगों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली , निष्पक्ष काशी । मुगलसराय पुलिस टीम ने दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे के तीन बैग में से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सुभाष पार्क के पास से अभियुक्त आदित्य श्रीवास्तव पुत्र विजय प्रकाश सिन्हा नि0 कुमार टोली कंकड़ बाग पटना थाना कंकड़ बाग जनपद पटना (बिहार) उम्र 31 वर्ष व विवेक कुमार पुत्र विजय प्रकाश सिन्हा नि0 कुमार टोली कंकड़ बाग पटना थाना कंकड़ बाग जनपद पटना (बिहार) उम्र 28 वर्ष व अभियुक्ता रीमा कुमारी पत्नी अमित कुमार नि0 रामकृष्ण नगर थाना रामलखन पथ जनपद पटना उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बैग में से 18 लीटर (180 मिली की कुल 100 पीस) बरामद कर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा हे0का0 दिनेश राम म0हे0का0 शशिकिरन राय शामिल है।