Varanàsi News : गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे का गैंग लीडर वांछित ,वारण्टी व 25000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त को चेतगंज पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमीश्नरेट द्वारा जनपद में होने वाली बाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चेतगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.06.2024 को चेतगंज पुलिस टीम द्वारा लंका क्षेत्र के मारुति नगर कालोनी में स्थित गौतम पटेल के मकान से गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित, वारण्टी व इनामिया एक अभियुक्त सत्य नारायण शर्मा उर्फ सत्तू बाबू पुत्र स्व० माधव प्रसाद उर्फ माधो प्रसाद निवासी CK 7/46 सिद्धेवरी चौका लक्ष्मी थाना चौक वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना के संबंध में बताया गया की थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी पर दिनांक 05.12.2022 को मु०अ०सं० 235/2022 धारा 3(1) उ०प्र० गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त मुकदमे से संबंधित अन्य अभियुक्तगण को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अभियोग उपरोक्त ने नामजद अभियुक्त सत्य नारायण शर्मा उर्फ सत्तू बाबू फरार चल रहा था। जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। परन्तु अभियुक्त अपने आपको छिपाये हुए था। उपरोक्त के विरूद्ध मा० न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू निर्गत किया गया था तथा श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आज दिनांक 29.06.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेतगंज की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लंका क्षेत्र के मारुति नगर कालोनी में गौतम पटेल के मकान से गिरफ्तार किया गया । पुछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा कारित अपराधों के संबंध में पूछने पर अपने जुर्म से इंकार करते हुए अपनी सफाई मा० न्यायालय में जरिये अधिवक्ता देना बता रहा है। गिरफ्त्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम डा० आशीष कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, थाना चेतगंज,उ०नि० अजीत प्रताप यादव,का० अभ्युदय सिंह, का० आदर्श सिंह शामिल रहे ।