उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News : पकौड़ा विक्रेता की हत्या कर शव को नाले में फेंक देने की घटना का खुलासा , चार गिरफतार , पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त करुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से धारा 302 भा.द.वि. व बढोत्तरी धारा 120बी 34 भा.द.वि. थाना लोहता कमिश्ररेट से संबंधित वांछित अभियुक्तगण । राजन प्रजापति पुत्र रमाशंकर प्रजापति निवासी ग्राम कोरौता थाना लोहता वाराणसी , शशिकान्त उर्फ जवानी उर्फ विशाल पुत्र होरीलाल हरिजन निवासी ग्राम कोरीता हरिजन बस्ती थाना लोहता जनपद वाराणसी अभिषेक जायसवाल पुत्र स्वा० मनीष जायसवाल निवासी अशफीनगर थाना मण्डुवाडीह (13.1.W) जनपद वाराणसी व प्रदीप चौहान पुत्र गंगाराम निवासी रस्तापुर थाना रामनगर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-30/06/2024 को समय 13.15 बजे सरदार पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 20000/- रु० नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी। घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 27/06/2024 को वादी श्री सुनील कुमार प्रजापति पुत्र स्व ,कैलाश प्रजापति निवासी ग्राम कोरौता थाना लोहता जनपद वाराणसी द्वारा थाना लोहता पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके पिता कैलाश प्रजापति जो कोरीता बाजार में पकौड़े का ठेला लगाते हैं, को दिनांक 26/27.06.2024 की रात्रि में करीब 12.00 बजे राजन प्रजापति द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा कैलाश प्रजापति की कोरौता बाजार में सड़क किनारे नाले में पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेक दिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा उपरोक्त थाना लोहता में पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक लोहता द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्त राजन प्रजापति उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं कोरीता बाजार में शिव मंदिर के पास रसेवार पकौड़े का ठेला लगाता हूं, मेरे ठेले के पास में ही कैलाश प्रजापति ग्राम कोरीता पकौड़े का ठेला लगाता था, उसके ठेले की वजह से मेरे ग्राहक टूट कर उसके ठेले पर चले जाते थे जिससे मेरी आमदनी कम हो जाती थी। मैने करीब एक साल पहले भी कैलाश प्रजापत्ति को पिटवाया था ताकि वह डर कर ठेला लगाना बंद कर दे, इसलिए मैंने कैलाश प्रजापति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।

योजना के तहत मैने गांव के ही शशिकान्त उर्फ जवानी उर्फ विशाल को उसे जान से मारने के लिए कहां था जिस पर शशिकान्त उर्फ जवानी उर्फ विशाल ने मुझे अभिषेक जायसवाल एवं प्रदीप चौहान से मिलवाते हुए कहा कि आपका काम हो जायेगा लेकिन कैलाश प्रजापति को मारने के एवज में तीन लाख रूपये लेंगे। जिस पर मैं सहमत हो गया और हत्या से करीच एक सामाह पहले मैने 15 हजार रूपये तीनों को क्रमशः पांच-पांच हजार रूपये नगद वे दिये थे। जिसके बाद हम लोगों ने कैलाश प्रजापति की हत्या की थी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार थाना लोहता उ0नि0 सत्य प्रकाश उ0नि० विशाल सिंह उ ,नि सत्यम तिवारी का ,अजय राय हे०का० सत्यप्रकाश सिंह हे0का0 प्रवीण सिंह का ,अजीत कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button