Chandauli : टैम्पो चालक से अवैध ढंग से धन वसूली करने वालों को बलुआ पुलिस नेकिया गिरफ्तार

चंदौली सवाददाता
चन्दौली, निष्पक्ष काशी । बलुआ पुलिस ने टैम्पू चालक से अवैध धन की वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमों के आधार पर वांछित दो अभियुक्तो विमलेश पाण्डेय पुत्र राममूरत पाण्डेय निवासी ग्राम गुरेरा थाना बलुआ व कमलेश पाण्डेय पुत्र राममूरत पाण्डेय निवासी ग्राम गुरेरा थाना बलुआ को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 29.जून रविवार को समय करीब 14.55 बजे वादी रविकान्त पाण्डेय पुत्र धर्मराज पाण्डेय निवासी ग्राम गुरेरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा बताया गया कि चहनिया से तिरगांवा तक टैम्पू चलवाता है। अभियुक्त विमलेश पाण्डेय व कमलेश पाण्डेय पुत्रगण स्व० राममूरत पाण्डेय निवासी गुरेरा चन्दौली द्वारा अवैध धन की वसूली करने के आरोप में थाना स्थानीय पर वादी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम बलुआ थाना प्र0नि0 डा0 आशीष कुमार मिश्र उ0नि0अमित कुमार मिश्रा हे0का0 विवेक सिंह शामिल रहे ।