Varanasi : शादी का झांसा देकर लड़की को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी भेलूपुर पुलिस टिम ने शादी का झांसा देकर अपहृता को भगा ले जाने वाला अभियुक्त को दुर्गा कुंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 87/137 (2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त निखिल सेठ पुत्र भरत सेठ निवासी किरहिया खोजवा वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को सोमवार 30.जून को को पद्म श्री चौराहे दुर्गाकुंड से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी उ0नि0 विकास मिश्रा चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड उ०नि० आयुष पाण्डेय का0 रामनिहोर का0 सचिन यादव का0 प्रशांत तिवारी सर्विलांस म0का0 रिंकी शामिल रहे ।