उत्तर प्रदेशक्राइमवाराणसी

Varanasi News: जैतपुरा पुलिस ने पिकअप चोरी की घटना से संबंधित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से पिकअप बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना जैतपुरा पर पंजीकृत पिकअप वाहन चोरी की घटना से संबंधित अभियुक्त रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी ग्राम सुखदेहरा थाना भाँवरकोल जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी गयी पिकअप वाहन सहित आज दिनांक 24.04.2024 को गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। घटना के संबंध में बताया गया की दि० 12-13/04/2024 की रात्रि 12 से 01 बजे के मध्य वादी मुकदमा राजकुमार यादव पुत्र स्व० रामदौर यादव नि० सा 17/123 पहड़िया थाना सारनाथ कमि० वाराणसी की पिकअप वाहन को वादी मुकदमा की पहड़िया स्थित श्रीराम आयरन स्टोर दुकान के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।

Advertisements

जिसके संबंध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उक्त के संबंध में जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि चोरी गयी पिकअप वाहन सहित चोरी की घटना में संलिप्त चोर नक्खीघाट से हुकुलगंज की तरफ जा रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नक्खीघाट की तरफ से आ रही पिकअप वाहन को बघवानाला के समीप रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर पिकअप वाहन में सवार दोनों व्यक्ति पिकअप वाहन को छोड़कर भागने लगे । जिनमें से एक अभियुक्त रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी ग्राम सुखदेहरा थाना भाँवरकोल जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को जैतपुरा पुलिस द्वारा मौके पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा अन्य अभियुक्त अंधेरे व गलियो का लाभ लेते हुए भागने में सफल रहा । बरामदशुदा पिकअप वाहन का प्लेट नम्बर चेक किया गया तो उक्त पिकअप वाहन पर कोई भी नम्बर प्लेट नही लगा था। उक्त पिकअप वाहन का बोनट खोल कर चेचिस नं0 व इंजन नं0 को ई-चालान ऐप के माध्यम से चेक किया गया तो उक्त पिकअप वाहन का रजिस्ट्रेशन नं0 UP65DT2068 तथा वाहन स्वामी श्रीराम आयरन स्टोर्स (वाहन केयर का नाम राजकुमार यादव) पाया गया, जो मु0अ0सं0 74/24 धारा 379 भादवि के वादी हैं। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। पूछताछ के दौरान पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी ग्राम सुखदेहरा थाना भाँवरकोल जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया। अभियुक्त से भागने व वाहन के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया कि साहब यह गाड़ी चोरी की है, जिसको हम लोग दिनांक 12-13/04/2024 की रात को एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान के सामने से मिलकर चुराये थे।

जिसे हम दोनों लोग पेन्ट कराकर चला रहे थे और इसको बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। साहब मुझसे गलती हो गयी है, मुझे माफ कर दीजिए । भागने में सफल रहे अन्य अभियुक्त के संबंध में पूछने पर उसका नाम विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव नि० गोड़ी अलावलपुर मठिया थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर बताया । गिरफ्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम श्री बृजेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष जैतपुरा उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता उ0नि0 आलोक त्रिपाठी प्रशि०उप०नि० हृदय लाल हे0का0 दिलशाद खां का0 कीर्ति कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button