Varanasi : घर में घुस कर मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त चढ़ा लोहता पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । लोहता पुलिस टीम ने मोबाईल चोरी करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोबाईल बरामद किया है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में लोहता पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित अभियुक्तगण जावेद पुत्र मु० सलीम निवासी कन्हईसराय हरपालपुर थाना लोहता व साहिल पुत्र दिलदार निवासी कन्हईसराय हरपालपुर थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी को रविवार 29.जून को समय करीब 10.17 बजे नरैचा मोती फैक्टरी के पास लोहता वाराणसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सभी दो अदद मोबाईल बरामद कर लोहता पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 28.जून को वादिनी मुकदमा ने घर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 02 अदद मोबाईल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लोहता अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० ऋतुराज मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है। पूछताछ करने पर
अभियुक्तगण ने बताया कि हम दोनो लोग ने भोर में बड़ी मस्जिद के पास स्थित घर में घुसकर चोरी किये थे जिसे आज हम दोनों लोग बेचने ले जा रहे थे और उन्हें बेचकर रूपयों को आपस में बाँट लेते कि पुलिस द्वारा हमलोगों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता उ0नि0 ऋतुराज मिश्रा
उ0नि0 रवि गोंड उ0नि0 अजय राय हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह
हे0का0 मोहन कुमार शामिल रहे।