Varanasi : बंद घरों के ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का लंका पुलिस ने किया खुलासा

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । बंद घरों के ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को लंका पुलिस टिम ने मलहिया अंडर पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सामानों की बिक्री से प्राप्त एक लाख तीन हजार रूपये बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित चार अभियुक्तगण को रविवार 29.जून को मलहिया अण्डर पास के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सामानों की बिक्री से प्राप्त एक लाख तीन हजार रूपये बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 30.मई को शिकायतकर्ता द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी कि शिवाजी नगर कालोनी छित्तूपुर अन्तर्गत स्थित उनके मकान में दिनांक 27.06.2025 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें घर में रखे कीमती सामान चुरा लिये गए हैं। वहीं दूसरी ओर 20.जून को भी शिकायतकर्ता द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी कि मारूति नगर सामने घाट स्थित उनके मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें घर में रखे कीमती सामान चुरा लिये गए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गण सुजीत कुमार सिंह पुत्र रास बिहारी सिंह निवासी वार्ड नं0- 13 राजाबाजर थाना बिहिया जिला आरा भोजपुर बिहार उम्र करीब 45 वर्ष।
अभिषेक सोनी पुत्र स्व० छड्डू प्रसाद निवासी साहेब टोला थाना बिहिया जिला आरा भोजपुर बिहार उम्र करीब 20 वर्ष ,विकास कुमार पुत्र कृष्णा भगत निवासी वार्ड- 09 थाना बिहिया जिला आरा भोजपुर बिहार उम्र करीब 26 वर्ष , अविनाश उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० ठाकुर प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड नं0- 13 राजाबाजर थाना बिहिया जिला आरा भोजपुर बिहार उम्र 30 वर्ष को रविवार 29.जून को मलहिया अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया है । गिरफ़्तारी से बरामदगी करने वाली पुलिस टीम लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा,उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, का0 अमित कुमार यादव, का0 कुन्नू यादव,का० अमित कुमार शुक्ला शामिल रहे ।