Varanasi : डॉक्टर्स डे और सीए डे पर रक्तदान शिविर आयोजित, 16 यूनिट रक्त एकत्रित – रोटरी एवं इनरव्हील क्लब का संयुक्त आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर एवीएन एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर के तत्वावधान में मंगलवार को लहुराबीर स्थित आईएमए बिल्डिंग के परिसर में डॉक्टरर्स एवं सीए डे के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि आयोजित शिविर में दोनों क्लबों के सदस्यों ने स्वेछा पूर्व रक्तदान कर मानव कल्याण में अपनी भागीदारी निभायी। सदस्यों द्वारा 16 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने अपना योगदान दिया। रक्तदान के माध्यम से लोगों में जागरूकता के लिए हम लोग आगे भी शिविर का कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमारी क्लबों ने आज करीब दो दर्जन डॉक्टरर्स एवं सीए को अंगवस्त्र, मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से इनर व्हील क्लब अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष संदीप प्रह्लादका, रूपाली अग्रवाल, रवि शारदा, रोटरी पूर्व अध्यक्ष विपुल पंड्या, डॉ मोनिका सक्सैना, डॉ दिव्या अग्रवाल, डॉ रजत, सीए मुकुन शाह, पुनम माहेश्वरी, शिव सलात, श्रद्धा अग्निहोत्री, भूपेन्द्र अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, जूही कोठारी सहित दोनों क्लबों के सभी सदस्य मौजूद रहे।