Chandauli : अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

Chandauli Reporter
चन्दौली , निष्पक्ष काशी । अलीनगर पुलिस व आरपीएफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 23.560 लीटर नाजायज शराब बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को सोमवार 30.जून को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित ओवरब्रिज के पास थाना अलीनगर से तीन शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से
23.560 लीटर नाजायज शराब बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रयाग कुमार पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी तरार थाना दाउदनगर जि0 औरंगाबाद बिहार उम्र 24 वर्ष, रौशन कुमार पुत्र बुटानी दास निवासी नेहुरा थाना कोच जिला गया बिहार उम्र 19 वर्ष व संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र स्व. शिव कुमार पाण्डेय निवासी कम्पनी सराप सिविल लाइन सासाराम थाना सासाराम जि0 रोहतास बिहार उम्र 39 वर्ष के रुप में हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र उ0नि0 सुजीत कुमार ओझा चौकी प्रभारी ताराजीवन पुर हे0का0 रोशन यादव व आरपीएफ टीम ASI प्रभुनाथ राय का0 अजय कुमार पाल का0 छोटे लाल यादव का0 प्रिंस कुमार शामिल रहे ।