काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की सजी हिम श्रृंगार की झांकी, गांजा,भांग धतूरा और छप्पन भोग किया गया अर्पित_

वाराणसी । काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव नाथ के वार्षिक हिम श्रृंगार 101बर्फ की सिल्ली के साथ झांकी को भव्य रूप से सजायी गयी है । साथ ही पूरे मंदिर को भव्य रूप सुसज्जित किया गया है । रजत आभूषण से बाबा को सजाया गया है. इस दौरान बाबा कालभैरव को छप्पन भोग व एक सौ आठ शीशी महाप्रसाद, गांजा, भांग धतूरा का भोग अर्पित किया गया है ।

इस संबंध में बाबा काल भैरव मंदिर के पुजारी व सेवक पवन उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की सुबह बाबा का पंचामृत से स्नान कराया गया इसके बाद सिंदूर व तेल का लेपन पर चोला चढ़ाया गया है, विभिन्न सुगंधित पुष्पों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है उन्होंने बताया कि कोलकाता से आए हुए कारीगरों द्वारा देशी विदेशी फूलों से पूरे मंदिर को सजाया गया है.मंगला आरती के बाद मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. सुबह से ही बाबा के दर्शन को भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर की अद्धभुत झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षण कर रही है। पुजारी पवन उपाध्याय ने बताया कि प्रति वर्ष सावन माह में बाबा का हिम श्रृंगार किया जाता है. बाबा के इस स्वरुप के दर्शन मात्र से प्राणी के जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. शाम को कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति की गई।