उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : मलदहिया स्थित श्रीश्री 1008 ब्रह्म बाबा का वार्षिक श्रृंगार व विशाल भंडारा संपन्न।

वराणसी। दिनांक 14 नवम्बर, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मलदहिया स्थित श्रीराम मशीनरी मार्केट कल्याण समिति द्वारा प्राचीन श्रीश्री 1008 ब्रह्म बाबा का भव्य श्रृंगार, महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा व महामंत्री विपिन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि तकरीबन सौ दुकानों का समूह श्रीराम मशीनरी मार्केट में कृषि, इलेक्ट्रिक, जल आपूर्ति विद्युत चालित मोटर, पम्प, तथा जनरेटर, स्टील, पी वी सी पाईप, सोलर टूल्स हार्डवेयर की पूर्वांचल की सबसे बड़ी मार्केट है। प्रोडक्ट सामान्य ब्राण्ड से लेकर देश की प्रतिष्ठित कंमनियों के उत्पाद की फुटकर एवं थोक मार्केट है। ब्राण्डेड कम्पनियों के डिस्ट्रीब्यूटर्स इस मार्केट में है, जिनके पूरे पूर्वांचल में डीलर है। गुणवत्ता पूर्ण माल रखना इस मार्केट की विशेषता है।

Advertisements

इस कारण पूर्वांचल के अतिरिक्त बिहार एवं मध्य प्रदेश व झारखण्ड तक के व्यापारियों के लिए यह विश्वसनीय केन्द्र है।राजस्व संग्रह में हमारी बड़ी भूमिका है। इसी मार्केट में प्राचीन प्रसिद्ध ब्रह्म बाबा का मन्दिर हैं जहां वर्ष भर धार्मिक कार्य होते है। प्रत्येक शनिवार को 500 भक्तो को (प्रसाद वितरण), स्वतन्त्रता दिवस पर झण्डा रोहण के साथ मन्दिर पर विविध आयोजन तथा होली मिलन समारोह, कवि सम्मेलन एवं दीपावली पर पूरा मार्केट की भव्य सजावट वर्षारम्भ पर प्रथम दिन अन्नकूट का वृहद कार्यकम, शिवरात्रि पर ठण्डई वितरण, महारानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा बाबा विश्वनाथ मन्दिर में शिवलिंग की स्थापना (काार्तिक शुदी बैकुण्ठ चतुर्दशी) के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वाचल के व्यापारियों, उद्यमियों, सामजिक संगठनों के साथ बड़ी संख्या में भक्तो की उपस्थिति होती है।
उन्होंने बताया कि श्रीराम मशीनरी मार्केट में सी०सी० कैमरे लगे हुए है और प्रत्येक सदस्य का मोबाइल सी०सी० कैमरे से जुड़ा है तथा विशेष परिस्थिति में तत्काल सूचना देने हेतु सायरन लगा हैं, मन्द मधुर संगीत के लिए स्पीकर लगे है। सभी सदस्य ना तो गुटका खाते हैं ना ही ग्राहको को खिलाते हैं। समिति द्वारा मरीजो का सेवा, मौसम के अनुसार कपड़े एवं कम्बल वितरण किया जाता है।आज के कार्यक्रम में भजन संध्या के साथ ही कन्याओं को सम्मानित किया गया और भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी जितेन्द्रानंद महाराज, घनश्याम मिश्रा, विपिन अग्रवाल, दिलीप अग्रहरि, संतोष अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button