Varanasi : पुलिस थानों के साइबर हेल्प डेस्क पर साइबर अपराध एवं बैंकिंग प्रणाली संबंधी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । यातायात लाइन स्थित सभागार में गुरुवार 21 अगस्त को आईसीआईसीआई बैंक के एक्जिक्यूटिव्स द्वारा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क के पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध एवं बैंकिंग प्रणाली संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों, उनसे बचाव, पुलिस की भूमिका तथा बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

साथ ही पुलिस कर्मियों को 1930 हैल्पलाइन व NCCRP पोर्टल पर बैंकिंग प्रोसेस, होल्ड/फ्रीज़/लीन कार्रवाई की जानकारी प्रदान की गई तथा एंटी मनी लॉडरिंग एवं STR (Suspicious Transactions Report) के संबंध में भी जागरूक किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त (अपराध) की अध्यक्षता एवं सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।