Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तीसरी विश्व शक्ति बनाने में जुटे है इसमें हम सभी का सहयोग जरूरी है : ओम प्रकाश राजभर

वाराणसी । सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को तीसरी विश्व शक्ति बनाने में जुटे हैं। इसमें हम सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बनारस की धरती से तीसरी बार प्रधानमंत्री को रिकार्ड मतों से जिताने का आह्वान किया। कहा, चार जून को 400 पार का रिजल्ट आएगा।पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राजभर मंगलवार को डोमरी गांव में आयोजित जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि गर्मी में ईंहा बुलावल गइल बा काहे के जानकारी कर ल। हिंदू न मुसलमान हम इंसान हैं।

इतना समझ ल, ईहा आवे क मकसद।उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर आगे लाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में कहीं भी न तो दंगा हुआ और न ही कर्फ्यू लगा।वोट देने के लिए हाथ उठवाकर सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि वोट के दम पर ही हक, अधिकार, शिक्षा व नौकरी मिलेगी। सदन से सड़क तक संघर्ष कर रहा हूं।

सुहेलदेव के वंशज हैं, वो 40 किलो की तलवार चला सकते हैं तो हम बोल भी नही सकते। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गणेश चौहान , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ,प्रदेश सचिव रमेश राजभर ,जिला उपाध्यक्ष लालब्रत राजभर,जिला प्रमुख महासचिव मुकुंद राजभर ,भाजपा पार्षद , सुजाबाद डोमरी , श्री प्रकाश पटेल मल्लू ,नत्थू पटेल पूर्व प्रधान ,छोटे लाल पटेल पूर्व प्रधान डोमरी ,राकेश पासवान वार्ड अध्यक्ष ,लोचन विश्वकर्मा जिला संयोजक भाजपा , सुनिल राजभर , लालमन राजभर ,राकेश राजभर , सूरज राजभर , पप्पू राजभर , पारो देवी , सीता देवी , निर्मला देवी , प्यारी देवी , विनोद राजभर , सैनी वर्मा , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।