UP News: थाने की जमीन पर मजार बनाकर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार कई अन्य लोगो की तलाश जारी

बलरामपुर । सादुल्लाहनगर थाने की जमीन कब्जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज के आधार पर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है । और पूर्व विधायक के भाई मारूफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के अनुसार पूर्व विधायक ने मारूफ को ही थाना परिसर में मजार बनाकर मुतवल्ली बनाया था। पुलिस की गिरफ्त से पूर्व विधायक अभी बचा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने अभियान तेज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक बृजनंदन सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक की तलाश तेज कर दी गई है।सादुल्लाह नगर थाने की जमीन में मजार बनाने का मामला उजागर होने पर स्थानीय लेखपाल ने सोमवार को पूर्व विधायक के साथ ही उनके भाई, परिजनों और समिति के सदस्यों के विरूद्व गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। एफआईआर के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोप गंभीर है।थाने की भूमि पर कब्जा करके आम जनमानस में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया गया था। मामले के सभी आरोपियों की तलाश हो रही है। पूर्व विधायक के भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में समिति के सदस्यों को सूचीबद्व किया जा रहा है, इसके साथ परिजनों की रिपोर्ट तैयार की गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय है।