Chandauli News: गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को चन्दौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 01.05.2024 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे
अभियान के क्रम में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 96/24 धारा 3(1)यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना व जनपद चन्दौली में वांछित चल रहे अभियुक्त मिथिलेश राम पुत्र शिवघारी राम निवासी -ढेढुआ थाना चाँद जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 33वर्ष व पनोज कुमार पुत्र मैनेजर निवासी -ढेढुआ थाना चाँद जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र 21वर्ष को समय 21.20 बजे तुफानी महाविद्यालय धरौली रोड थाना व जिला चन्दौली के पास गिरफ्तार कर अग्रिम व विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री गगन राज सिंह निरीक्षक अपराध श्री दयाराम गौतम उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह हे0का0 संतोष कुमार सिह ,हे0का0 रविशंकर प्रसाद ,का0 सतोष सरोज का0 सागर यादव का0 ओमप्रकाश यादव शामिल रहे ।