UP News: ईट भट्ठे की दीवार गिरने से मलवे में दब कर दो महिला सहित तीन लोगो की मौत, दो घायल

महाराजगंज । बृजमनगंज थाना अंतर्गत नौसगर गांव में ईट भठ्ठे पर काम करते समय अचानक दीवार गिरने से मलवे में दब कर तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, झारखंड के निवासी संतोष 30 वर्ष , पार्वती 36 वर्ष, सुशीला 31 वर्ष, रमेश 30 वर्ष व शांति 35 वर्ष के साथ तमाम मजदूर करमहां स्थित भटठे पर परिवार के साथ मजदूरी करते थे।
बुधवार की शाम करीब पांच बजें भठ्ठे के अंदर जाकर ईंट निकालने का काम कर रहे थे। उसी दौरान ईंट से दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। जिसके नीचे तमाम मजदूर दब गए। जिसमें कई लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें संतोष व पार्वती व सुशीला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं रमेश व शांति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।