UP News: चिकित्सक हत्या कांड में शामिल विजय नारायण की गोली मार कर हत्या , उसके साथी को भी लगी गोली

सुल्तानपुर । नगर कोतवाली के नारायणपुर गांव निवासी चिकित्सक हत्याकांड के सहआरोपी विजय नारायन की दरियापुर तिराहे पर रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही उसके सहयोगी को भी पेट में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हत्याकांड के बाद बड़ी संख्या में लोग सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंच नारेबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाल किसी तरह विरोध को शांत कराया।
बता दे की विगत 23 सितंबर 2023 को हुए चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में विजय नारायण सह आरोपी था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 14 मार्च को जेल से बाहर आया था। रविवार को वह अपने साथी अनूप शर्मा (30) निवासी शास्त्रीनगर के साथ दरियापुर तिराहे पर स्थित एक बार में पार्टी कर रहा था। उसके साथी की वहां मौजूद लोगों से विवाद हो गया।इस दौरान हुए फायरिंग में विजय नारायन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विजय के साथी अनूप शर्मा को भी पेट में गोली लगी। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। एसपी सोमेन बर्मा के अनुसार हत्यारोपी की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गईं हैं। विजय नरायन के साथ मौजूद लोगों ने बताया कि हत्या करने वाला अंबेडकरनगर के अजय सिपाही गैंग से जुड़ा है।दरियापुर तिराहे पर जिस तरह से विजय नारायन की हत्या हुई। उससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्यारे पूरी योजना बनाकर आए थे। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले पहले विजय नारायन के साथ ही बार में आए थे, जहां कुछ विवाद हुआ और यहीं से हत्या की साजिश रची गई। कुछ ही देर में इस वारदात को अंजाम दे दिया गया।