उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : छत के सहारे घर में घुसकर चोरी करने वालो को चौबेपुर पुलिस टिम ने चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । चौबेपुर पुलिस ने क्षेत्र में चोरी के भिन्न-भिन्न मामलों में वांछित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी के आभूषण व नकदी के साथ घटना में प्रयुक्त उपकरण व मोटर साइकिल बरामद किया हैं।
बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्तगण आशीष कुमार पुत्र छेदी राम निवासी छांही थाना सारनाथ ,रितिक राजभर पुत्र डब्बल राजभर निवासी जयरामपुर थाना चौबेपुर ,अंजनी राम उर्फ बाबा पुत्र दीपक राम निवासी सोनखे दशनीपुर थाना चोलापुर व सागर सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी कल्याणपुर छांही थाना सारनाथ को गिरफ्तार किया । पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद कटर, दो अदद मोटरसाइकिल व 1175/- रुपये नकद व पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण बरामद किया हैं उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चौबेपुर पुलिस ने मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग रात मे सडक किनारे मोटर साइकिल को खड़ा करके खेतों से पैदल चलकर गांव के किनारे के घरो को लक्ष्य बनाकर छत से चढ़कर तथा घरो में लगे ताले को कटर से काटकर कीमती जेवरात व पैसों चोरी करते हैं। हम लोगो ने दिनांक 10.04.2025 को उमरहां जयप्रकाश स्कूल के पीछे एक मकान में चोरी किये थे तथा दिनांक 25.04.2025 को पियरी गांव में एक घर में घुसकर आलमारी में रखा जेवरात व रुपये चुराये थे तथा दिनांक 29.04.2025 को लखरांव रोड के किनारे एक घर में घुसकर आलमारी में रखा जेवरात व रुपये चुराये थे। जो रुपये हम लोगों के पास से आपको मिले हैं, सारे चोरी के है, बाकी रुपयों को हम लोगों ने खाने पीने में खर्च कर दिया है। पकड़े गये व्यक्तियों से मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर व स्कूटी के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि हम लोग इन्ही दोनों गाडियो से चोरी किया करते थे।
गिरफ़्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ०नि० अनिल कुमार थाना चौबेपुर हे0का0 अभिषेक सिंह हे0का0 सिन्धु कुमार का0 सुरेन्द्र यादव शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button