Varanasi : युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के पुण्य तिथि पर भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा दी गई श्रंद्धाजलि

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा गुरुवार 03 जुलाई को शाम 5 बजे युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के पुण्य तिथि के पूर्व संध्या पर अपने जीवन के अंतिम समय ले. टी. कालेज, अर्दली बाजार, वाराणसी के प्रवास स्थल के परिसर में महासभा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा और दीपदान कर के स्वामी विवेकानंद जी के बताये मार्ग पर चलने से ही राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त होगा, जीवन में एक बार प्रत्येक युवा विवेकानंद जी के साहित्य को अवसर अध्यन मनन करना चाहिए. उपस्थित जनों सरकार से उक्त स्थल पर भव्य स्मारक बनाने की मांग किया गया । श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी खंड स्नातक एम एल सी एडवोकेट आशुतोष सिन्हा जी युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान के.साथ ही स्वामी विवेकानंद जी प्रवास स्थल को भव्य राष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाने के मैं वाराणसी के जिलाधिकारी और विधान परिषद में भी सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का कार्य करूंगा. इस स्थल पर प्रकाश के लिए सोलर लाइट मैं अपने निधि से लगाएंगे ।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव संयोजन और संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरुणीचन्द्र सिन्हा ने किया। धन्यवाद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री अभय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष हर्षित श्रीवास्तव, , उपाध्यक्ष हर्षित श्रीवास्तव, श्रीमती शशि श्रीवास्तव, महिला संभाग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आंनद श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव,राष्ट्रीय मंत्री और पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य नरेंद श्रीवास्तव, बनारस बार के महामंत्री एडवोकेट शशांक श्रीवास्तव, एडवोकेट राहुल श्रीवास्तव, पूर्व अधिकारी बनारस बार, प्रांतीय उपाध्याय पप्पू लाल लाल श्रीवास्तव, रोज़गार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट व्योमेश चित्रवंश, वाराणसी टेंट एशोसियेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव, उपज, वाराणसी के महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अर्दली बाजार के लोक प्रिय समाजसेवी संजय श्रीवास्तव चंचल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
