Varanasi : पर्यटकों की हत्या पर जताया आक्रोश, पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ उठी कड़ी कार्रवाई की मांग

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 2 मई, दिन शुक्रवार को चितरंजन पार्क में दशाश्वमेध व्यापार मंडल क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिको ने हिन्दू पर्यटकों के जघन्य हत्या के विरोध में उनकी आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि शोक सभा की और ईश्वर से प्रार्थना की मृतक आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं पाकिस्तानी झंडे को क्षेत्र के व्यापारीयो, नागरिकों, पर्यटकों एवं विदेशी नागरिकों द्वारा अपने पैरो तले बुरी तरह से रौंदकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर सभी लोगों द्वारा वाराणसी के सांसद, देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री से राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इस घटना में शामिल दुर्दांत सभी आतंकियों व उनको पनाह देने वाले को कठोरतम सजा देने एवं पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित उनके शिविर को नेस्तनाबूद करने की मांग की गई , जिससे भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो एवं सभी देशवाशी सुरक्षित रह सके।
शोक सभा में मुख्य रूप से, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, सुरेश तुलस्यान, दीपक वासवानी, विनय यादव, प्रेम पेशवानी, राजू आर्य, भगवान दास जाजानी, मन्नू जेसवानी, अशोक कुमार जेसवानी, अभिषेक महेश्वरी, बलदेव दास गुजराती, सोमनाथ यादव, हृदेश पेशवानी, तुलसीदास थानचंदानी के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के व्यापारी, नागरिक, पर्यटक एवं तीर्थयात्रीगण उपस्थित रहे।