उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow News: अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस कार्रवाई लगातार जारी , सात वर्षाें में 201 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कानून-व्यवस्था का मुद्दा बड़ा रहा है। वह कानून से खिलवाड़ करने वाले कुख्यातों को खुली चेतावनी देते रहे हैं। विशेषकर महिलाओं व बेटियों के साथ अपराध की घटनाओं में उनका रुख बेहद कड़ा रहा है। वह कई मौकों पर दूसरे राज्यों में भी प्रदेश में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई काे लेकर बयान देते रहे हैं। प्रदेश में पुलिस व अपराधियों के बीच हुई कई मुठभेड़ को लेकर खाकी की कार्यशैली पर सवाल भी उठते रहे हैं। पुलिसकर्मियों को जांच का सामना भी करना पड़ा लेकिन, पुलिस ने अपने कदम पीछे नहीं मोड़े।

Advertisements

संगीन घटनाएं करने वाले बदमाशों का पुलिस डटकर मुकाबला करती रही है। 20 मार्च, 2022 से अब तक प्रदेश में 12,509 पुलिस मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें 201 अपराधी मारे गए हैं और पुलिस ने 26,280 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें 6,639 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुए। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, अब तक सर्वाधिक 65 बदमाश मेरठ जोन में ढेर हुए। मथुरा में महिला से दुष्कर्म व लूट की वारदात करने वाले मनोज उर्फ उत्तम के मारे जाने के साथ ही आगरा जोन में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कुख्यातों की संख्या 17 हो गई है। बदमाशों से मुकाबले में अब तक 17 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए हैं। जबकि 1,557 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। योगी सरकार 2.0 की बात की जाए तो अब तक पुलिस मुठभेड़ में 43 बदमाशों का खात्मा हुआ है।

आगरा जोन – 2078 – 17 मारे गए । प्रयागराज जोन – 388 – नौ मारे गए । बरेली जाेन – 1676 – 11 मारे गए ।गोरखपुर जोन – 477 – सात मारे गए ।कानपुर जोन – 571 – 11 मारे गए
लखनऊ जोन – 646 – 13 मारे गए । मेरठ जोन – 3609 – 65 मारे गए । वाराणसी जोन – 888 – 20 मारे गएलखनऊ कमिश्नरेट – 85 – आठ मारे गए । गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट – 814 – नौ मारे गए ।वाराणसी कमिश्नरेट – 105 – सात मारे गए । कानपुर कमिश्नरेट – 184 – चार मारे गए
आगरा कमिश्नरेट – 365- छह मारे गए । गाजियाबाद कमिश्नरेट – 509 – नौ मारे गए । प्रयागराज कमिश्नरेट – 124 – पांच मारे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button