Varanasi : इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 312 का 40वाँ अवार्ड समारोह भव्य रूप से संपन्न, 300 सदस्याओं ने लिया सहभाग

Shekhar Pandey
वाराणसी। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 312 का 40 वाँ अवार्ड समारोह डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को कैंटोनमेंट स्थित होटल सूर्या में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर के आतिथ्य में प्रायोजित किया गया। समाज में क्लबों द्वारा साल भर किए गए सामाजिक सेवा कार्यों के लिए उनके अध्यक्षों, सचिवों, एडिटर व आइएसओ को उनके श्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 300 सदस्याओं ने सहभागिता की। आयोजक क्लब द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम “नारी शक्ति” को दर्शाते हुए किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की गई। माई लाइफ माई इंस्प्रेसन के विजेता। काशी डांसिंग दिवा ऑनलाइन के विजेता। सूखे फूलों और पत्तियों के साथ फोटो फ्रेम ऑफ़लाइन के विजेता। पोस्टर मैकिंग कम्प्टीशन के विजेता। सबसे दूर से, सबसे ज्यादा व सबसे पहले जिन क्लबों ने रजिस्ट्रेशन करवाएं उन्हें भी पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम की संयोजक पीएटी अर्चना बाजपेई, धारिणी गुप्ता सहसंयोजक, क्लब अध्यक्षा पूनम माहेश्वरी, सचिव सौम्या अग्रवाल, एडिटर जूही कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रतिमा जैन, आइएसओ प्रीति अग्रवाल, आभा वर्मा, सुषमा अग्रवाल, प्रिया नारायण, कुसुम मित्तल, बीना अग्रवाल, रीता भार्गव, नमिता, शिवा, शिप्रा, प्रिया, नीता बजाज, मीनू, इंदु रतन, काशिका, मीना पांडया, तोशिका, सुनीता, बिंदु आदि पदाधिकारी एवं सदस्याएं सम्मिलित हुए।