उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : अपने पांच सूत्री कार्यक्रम को लेकर फेरी पटरी ठेला व्यवसाय समिति ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी । फेरी पटरी ठेला व्यवसाय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचि अभिषेक निगम के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांग पत्र नगर आयुक्त नगर निगम को सौंपा गया। जिसमे मुख्य रूप से पांच सूत्रीय मांग
माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट घोषणा की थी कि लहरतारा – चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे सिर्फ फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को आजीविका हेतु स्थापित किया जाएगा, को नजर अंदाज करते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा श्रेया इंटरप्राइजेज के माध्यम से पटरी व्यवसायियों से पैसा लेने के बाद भी अन्य धनाढ्य लोगों से मोटी रकम लेकर मानक के विरुद्ध बड़ी-बड़ी जगह आवंटित कर दिया गया है।इसको तत्काल निरस्त किया जाए। अस्सी घाट और नमो घाट पर प्रस्तावित स्ट्रीट फूड हब में शत प्रतिशत पटरी व्यवसायियों को समायोजित किया जाए। उक्त हब को स्मार्ट स्ट्रीट फूड हब बनाकर निर्धारित शुल्क पटरी व्यवसायियों से ले लिया जाए। पुलिस द्वारा धारा 34,धारा 151 के अंतर्गत पटरी व्यवसायियों का चालान, सामान जब्तीकरण के साथ किया जा रहा है और घंटे , घंटों थाने पर बैठा दिया जाता है जो उचित नहीं है। तत्काल इस पर पुलिस आयुक्त से बात कर रोक लगाई जाए। नगर निगम अतिक्रमण दस्ता द्वारा जब्त सामान छुड़ाने हेतु नियम अत्यंत जटिल है एवं बहुत विलंबित होने के कारण उनके सामान नष्ट हो जाते हैं, उक्त के चलते जहां भ्रष्टाचार पनप रहा है, वहीं पटरी व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Advertisements

नियम को सरल बनाएं। बहुत समय से कोई भी नया वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया है शहर भर में नए वेंडिंग जोन बनाए जाए।पूर्व के वेंडिंग जोन में क्रमबद्ध तरीके से दुकानों की नंबरिंग, प्रमाण पत्र, आई कार्ड जारी किए जाए एवं लाइट, पानी व टॉयलेट की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। सचिव अभिषेक निगम ने बताया की नगर निगम वाराणसी एवं पुलिस प्रशासन वाराणसी के संयुक्त टीम द्वारा प्रतिदिन दैनिक आजीविका चला कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की धारा 34 और धारा 151 में चालान पर सामान जब्त कर घंटा घंटा थाने पर ले जाकर बैठना निंदनीय कार्यवाही है।चरण बद्ध ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय संघर्ष समिति द्वारा लिया गया था। प्रथम चरण में नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी को विभिन्न बिंदुओं की समस्याओं से अवगत कराया गया।जिसका निस्तारण तत्काल नहीं हुआ तो अगले चरण में आंदोलन तीव्र होगा।ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, सचिव अभिषेक निगम, अरविंद मौर्या, अजय जायसवाल, राजू शर्मा, लक्ष्मण केसरी, नूर मोहम्मद, नखडू सोनकर, अर्चना चंदवानी, पार्वती देवी, शीला देवी, रामचंद्र प्रजापति, सुभाष भारद्वाज समेत अनेकों पदाधिकारी एवं पथ विक्रेतागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button