
मोतिहारी ,बिहार । कोटवा पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12.90 लाख रुपए के नकली (जाली) नोट बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त यूपी के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोटवा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान राजापुर मठिया के समीप से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को 12 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों की पहचान यूपी के कुशीनगर निवासी मुकेश राजभर और संतकबीर थाना क्षेत्र के जीमल अख्तर के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी नकली नोट 500 रुपये के हैं। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि जाली नोट के खेप की डिलीवरी देने आ रहा है।
जिसके बाद सदर 2 डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर जाली नोट के खेप पकने का निर्देश दिया, इसी बीच टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया के पास से बाइक से जा रहे लोगो को पकड़ा, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 लाख 90 हजार रुपये जाली नोट बरामद हुआ है।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जाली नोट का खेप ले कर कही और जाने की तैयारी में थे। उसके किसी और ने खेप दिया था, इस तस्करी के खेल और कौन कौन जुड़ा है उन सभी की तलाश की जा रही है।
Q सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को में पैसा बांटने के लिए लाया गया था, किस पार्टी के द्वारा पैसा मंगाया गया था। इस बात की जानकारी अभी तक नहीं चल पाया है। जांच कर रही टीम से मिली जानकारी के अनुसार जाली नोट के तस्करी में यूपी का गैंग सक्रिय हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी खुद से भी जाली नोट प्रिंट कर रहे है। वही बाहर से भी जाली नोट का खेप बढ़ा रहे है।