उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : सिगरेट न देने पर पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या , मुठभेड़ के दौरान हत्यारा गिरफ्तार,पुलिस टीम हुए पुरष्कृत

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चोलापुर, चौबेपुर एवं एस०ओ०जी० पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान मु0अ0सं0 599/2024 धारा 103 बीएनएस थाना चौबेपुर में वांछित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र स्व० राम जनम यादव निवासी ग्राम उगापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक- 02.10.2024 को समय करीब समय करीब 05.00 बजे बेला-धौरहरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisements

अभियुक्त के पास से मौके से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर पांच अदद खोखा, तीन अदद जिंदा कारतूस, एक अदद मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर, एन्ड्रायड फोन पोको ब्लू कलर तथा 2250/- रुपया नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना चोलापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 25000/- रू0 पुरस्कार की घोषणा की गयी।
घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 13.09.2024 को थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिरनाथीपुर में रात्रि करीब
12.30 बजे दुकान बन्द होने के पश्चात सिगरेट मांगने पर न देने के कारण मो.सा. सवार 02 बदमाशों द्वारा पान विक्रेता शारदा प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिसके सम्बन्ध में वादी श्री कन्हैया यादव पुत्र शारदा यादव से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चौबेपुर में मु.अ.स. 599/24 धारा 103 बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्र.नि. जगदीश कुशवाहा थाना चौबेपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है। पूछताछ करने पर अभियुक्त संदीप यादव ने बताया कि मैंने अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल से हाइवे पर बाबा ढाबा के आगे मोबाइल व सिगलुपुर अंडरपास पर चैन की छिनैती की है तथा अलग अलग जगहो पर छिनैती करते रहते है, छिनैती से प्राप्त रुपयो से ही मैने पिस्टल खरीदा था और जब मुझे पता चला कि अपने गांव के टिंकू यादव ने ही पुलिस को मुखबिरी कर हम लोगो का नाम बताया है तो मैं गुस्से से आग बबूला हो गया था इसलिये आज मैं टिंकू यादव को जान से मारने जा रहा था कि धरसौना बाजार के पास पुलिस को आते देख मै वहां से भागने लगा और मेरी गाड़ी फिसल कर गिर गयी और मैंने अपने आप को घिरा देख पुलिस के ऊपर फायर कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
श्री अतुल अंजान त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ
उ.नि. मनीष मिश्रा, एस.ओ.जी. प्रभारी व टीम प्र.नि. जगदीश कुशवाहा थाना चौबेपुर मय हमराह। थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे थाना चोलापुर मय हमराह शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button