उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : आगामी लोलार्क कुण्ड स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से किया गया स्थलीय निरीक्षण एवं दिये गये दिशा निर्देश

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । अपर पुलिस आयुक्त (क़ानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) द्वारा आगामी विश्वप्रसिद्ध लोलार्क कुण्ड स्नान पर्व के दृष्टिगत लोलार्क कुण्ड एवं आसपास के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें बैरिकेडिंग, अतिक्रमण रोकने, सफ़ाई व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, यातायात एवं पार्किंग प्रबन्ध, सीसीटीवी/ड्रोन निगरानी, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की सेवाएँ तथा आपातकालीन दलों की तैनाती जैसी तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि पर्व सकुशल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के मुख्य बिंदु एवं दिशा-निर्देश के अनुसार सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था , लोलार्क कुण्ड एवं आसपास के मार्गों पर मज़बूत बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस कर्मी एवं सादे कपड़ों में खुफ़िया पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।


पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे एवं कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), बम निरोधक दस्ते, गोताखोर, जल पुलिस व फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। सुरक्षा दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए। भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रवेश एवं निकास मार्ग अलग-अलग निर्धारित किए जाएँगे।कुण्ड क्षेत्र में भीड़ बढ़ने की स्थिति में रूट डायवर्जन एवं स्टेप बाय स्टेप एंट्री की व्यवस्था लागू की जाएगी। स्नान उपरान्त श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कपड़ों को समय से हटाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम (लाउडस्पीकर) एवं सूचना पट्ट लगाए जाएँगे। महिलाओं की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी, चेंजिंग रूम एवं प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएँगे। गुमशुदा बच्चों/व्यक्तियों की तलाश हेतु हेल्प डेस्क, गुमशुदगी काउंटर एवं अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। पर्व के दौरान लोलार्क कुण्ड की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष यातायात योजना लागू की जाएगी। मुख्य मार्गों पर नो-पार्किंग ज़ोन घोषित कर अवैध पार्किंग रोकने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी तथा इसकी जानकारी पचर्चों, सोशल मीडिया, मीडिया विज्ञप्तियों एवं घोषणाओं के माध्यम से दी जाएगी। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु चौराहों, संवेदनशील स्थानों एवं पार्किंग
स्थलों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएँगे।


जनसुविधा एवं प्रशासनिक समन्वय के लिए नगर निगम द्वारा पर्व से पूर्व एवं दौरान स्नान क्षेत्र, मार्गों व आसपास की नियमित सफ़ाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र, मेडिकल कैंप एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बैकअप जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जल संस्थान द्वारा पीने के पानी के स्टॉल लगाए जाएँगे। स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय समितियों की मदद से श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश व सहायता प्रदान की जाएगी। विशेष निर्देश , स्नान क्षेत्र एवं मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए।किसी भी अवैध गतिविधि/संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी जाए।

श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें।

स्नान पर्व के दौरान मीडिया एवं प्रशासन के बीच सतत् समन्वय बनाकर सूचना का आदान-प्रदान किया जाएगा।

अपर पुलिस आयुक्त का संदेश

अपर पुलिस आयुक्त (क़ानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) ने कहा कि लोलार्क कुण्ड स्नान पर्व में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुरक्षा एवं सुविधाएँ प्रदान करना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाएँ, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुगम वातावरण मिल सके और पर्व सकुशल सम्पन्न हो।”

अपील

कमिश्नरेट वाराणसी सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अपील करता है कि वे लोलार्क कुण्ड स्नान पर्व के दौरान पुलिस-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, भीड़ में धैर्य बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम पुलिसकर्मी अथवा कंट्रोल रूम (Dial 112) पर दें।

उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सुरक्षा/यातायात श्री अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, श्री गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी-जोन श्री सरवणन टी. एवं सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया सेल कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्ननरेट वाराणसी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button