उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में शहर के चार शाति‍र चोर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

गाजीपुर। जिले के जंगीपुर और शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक ने मंदिर से चोरी किए गए घंटा को बरामदगी की बात कही। इस पर साक्ष्य संकलन के लिए उसे लेकर पुलिस गई तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष जंगीपुर शैलेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पांडेय भोर में चेकिंग के सिलसिले में ताजपुर मोड़ पर मौजूद थे। सीओ सुधाकर पांडेय के मुताबिक मुखबिर खास द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों/नकबजनों की देवकठिया में बंद पड़े पुराने विद्यालय में मौजूद होने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम मौके पर पहुंचे। वहां मिले व्यक्तियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने जंगीपुर, कोतवाली और शादियाबाद थाना क्षेत्र में घूमकर रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि चोरी किया गया सामान और कुछ बेचे गए सामान का पैसा बांट लिए हैं। आरोपियों में शामिल विष्णु कश्यप ने मंदिर से चोरी किए गए घंटा को निर्माणाधीन कांशीराम आवास बिल्डिंग में बरामद कराने की बात कही। सीओ के मुताबिक आरोपी युवक के साथ घंटा बरामद करने के लिए गए। इस दौरान आरोपी वहां छिपाकर रखे गए अवैध असलहे को निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर अभियुक्त पास के खंडहर के पास की झाड़ी की ओर भागा। पुलिस ने भी फायर किया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया। बरामदगी में 1 तमंचा .315 बोर, 2 फायरशुदा खोखा .315 बोर, चोरी के दौरान उपयोग में आने वाले उपकरण, एक सोने की चैन।, 12 जोड़ा चांदी की पायल।, 07 जोड़ा चांदी की बिछिया। , 06 सोने के मंगलसूत्र, 01 माथबिंदी सोने की, 03 सोने की नथिया, 01 चांदी की पाजेब, चोरी किया गया 38227 नगद रुपए, एक पीतल का मंदिर का घंटा, सिगरेट का पैकेट 12 अदद, 1 टोटो UP 61BT1456, 01 मोटरसाइकिल UP 61BA0980

Advertisements

पकड़े गए आरोपी –

विष्णु कश्यप पुत्र शिव शंकर कश्यप (मुठभेड़ में घायल)।

इम्तियाज पुत्र दील मोहम्मद सलमानी, पता वार्ड नंबर 9 गंज मोहल्ला थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर।

शाहिद खान पुत्र कमाल खान उर्फ कल्लू, पता आदर्श गांव काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

राजा उर्फ राज खान पुत्र राजू खान, निवासी ग्राम मियापुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button