उत्तर प्रदेशवाराणसी
साल के पहले दिन श्री श्री मोटे महादेव जी का भव्य श्रृंगार व विशाल भंडारे का आयोजन

वाराणसी । साल के पहले दिन धर्मनगरी काशी में विराजमान श्री श्री 1008, किकसेश्वर नाथ बाबा मोटे महादेव जी का वार्षिक शृंगार एवम भव्य आरती व विशाल भंडारा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । हडहा स्थित बाबा के दरबार में भक्तो हुजूम उमड़ पड़ा ।


इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति द्वारा डमरू के ध्वनि से बाबा की आरती देख श्रद्धालू मगनमुग्ध हुए ।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ओमनाथ शर्मा ,मोनू बाबा , महामंत्री कमलेश पांडेय , अशोक पांडेय , दीपक पांडेय आदित्य पांडेय , लखन पांडेय , अनिकेत पांडेय , रितिक पांडेय , अनमोल पांडेय , मल्लू गुप्ता , ठाकुर बाऊ साहब एवम समस्त भक्त एवम व्यापारी गण मौजूद रहे ।