उत्तर प्रदेशवाराणसी
शिव की नगरी में गूंजा जय श्री राम निकली पूजित अक्षत कलश यात्रा , श्री संकटमोचन महाराज को दिया अयोध्या आने का निमंत्रण

वाराणसी। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शिव की नगरी राम के रंग में रंगी नजर आई। पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ ही काशी में हर घर मंदिर हर घर राम अभियान की भी शुरुआत हो गई। बुधवार को काशी दक्षिण मानस नगर पूजित अक्षत कलश यात्रा आरंभ हुई। इस अवसर पर पूरे भारत में मध्यान्ह काल में हर मंदिरों और घरों में भजन कीर्तन का आयोजन करना है।तत्पश्चात शाम को त्रेता युग की तरह दीपावली मनाया जाएगा । कार्यक्रम को आयोजित करने वाले विनय राय जी, कृष्ण देव जी, ज्ञानेश्वर जी , दिनेश जी दीपक जी धनेश्वर साहनी आदि लोग उपस्थित रहे ।