Varanàsi : गणेश चतुर्थी पर लोहटिया के बड़ा गणेश मंदिर में भक्तों का सैलाब, भव्य तैयारियां पूरी

वाराणसी। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्तों की आस्था का केंद्र बन गया है। शुक्रवार को मनाए जाने वाले इस पावन पर्व के लिए मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। सड़कों पर बांस-बल्लियों से बैरिकेडिंग की गई है, और माला, फूल व लड्डू की दुकानों ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय बना दिया है। झालरों और गुब्बारों से सजे मंदिर में हजारों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन-पूजन करेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं। प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं, जिससे दर्शन करने वालों को कोई असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है, और मंदिर प्रबंधन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है।
भोर से शुरू होगी पूजा-अर्चना
मंदिर के पुजारी ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर भोर से ही भक्तों का आना शुरू हो जाएगा। हर साल इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी भक्तों की सुविधा और आस्था को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गणेश चतुर्थी पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिलेगा, जहां भगवान गणेश के जयकारों के बीच भक्त अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे।