Varanasi News: चौकी इंचार्ज ने किया सराहनीय कार्य , गरीब के शव को कंधा देकर किया अंतिम संस्कार

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस की सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में पुलिस की छवि को यादगार बना दिया । इस सराहनीय कार्य का चर्चा हर तरफ हो रही है। बता दे की चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग स्थित रनिया महाल के निवासी झाबर पुत्र मोती लाल की शनिवार को सांस की पुरानी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई । झाबर की पत्नी लक्ष्मी दूसरो के यहां झाड़ू पोंछा बर्तन मांज कर अपने व अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी ।
दयनीय स्थिति खराब होने के कारण लक्ष्मी के पास पति के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे ।और वह शव के पास बैठ कर बिलख रही थी। उसे बार बार एक ही चिंता सताए जा रही थी कि पति का अंतिम संस्कार कैसे होगा।
इसकी सूचना किसी ने चौकी इंचार्ज पवन पांडेय को दी उन्होंने मौके पर पहुंच कर उसकी भरपूर सहायता करने के बाद शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया । पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है ।